रोटरी क्लब ने किया पौधरोपण

जौनपुर। रोटरी क्लब ने सरकार द्वारा घोषित वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारगार के समीप शासकीय पार्क में पौधरोपण किया। रोटरी क्लब ने गोद लिये हुए प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइंस के छात्रों, अध्यापकों के साथ नगर में पर्यावरण सुरक्षा पर प्रभातफेरी कर पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। क्लब के सदस्यों ने पार्क में आम, अमरूद, नीम, शीशम, पीपल आदि के 25 पेड़ लगाये। सदस्यों ने संकल्प लिया कि इन पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल की जायेगी। क्लब के अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल ने पौधरोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सप्ताह भर ही नहीं आजीवन चलते रहना चाहिए। सचिव अमित कुमार पाण्डेय ने सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संजय बैंकर, आशीष चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष डा. शैलेश सिंह, शशांक सिंह, श्याम वर्मा, डा. सुधांशु टण्डन, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता, जयकिशन साहू, धर्मेन्द्र सेठ, जगदीश मौर्य, प्रदीप सेठ, कपिल गुप्ता, केके मिश्र, शिवांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home