जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा बीती रात ईद मिलन समारोह एवं मुशायरा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल का यह परम्परागत कार्यक्रम कौमी एकजहती को बनाये रखने के लिये होता है। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि हमें अब धार्मिक व जातीय बाधाओं से ऊपर उठकर विकासवादी होना पड़ेगा। तभी हमारे देश व समाज का भला हो पायेगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरीके के सामाजिक आयोजन लगातार होने चाहिये जिससे हमारा आपसी भाईचारा बना रहे। कार्यक्रम संयोजक नगर अध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखना जौनपुर की पहचान है। मुशायरे में कानपुर से आयीं शाइस्ता सना ने कलाम पढ़ा कि ‘बिन साजन के ईद भी मोहर्रम की तरह लगती है...’
तो वसीम रामपुरी ने देश के दुखती रग को छूते हुये मौजूदा हालात पर कलाम पेश किया। रामिश दिलावरपुरी ने पड़ोसी देश को चेताते हुये पढ़ा कि हम सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं... तो इलाहाबाद के कवि बिहारी लाल अम्बर ने अपनी कविता धुक्कुर धू, धुक्कुर धू... के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया। अंसार जौनपुरी ने कौमी एकता पर कलाम पेश किया तो हनीफ जौनपुरी ने ‘आओ एक ऐसा जहां बसायें जहां हिन्दू ईद व मुस्लिम होली मनायें’ पढ़ा। अहमद नेसार ने गजल पेश किया तो अकरम जौनपुरी ने अपने शायरी के माध्यम से लोगों के किरदार को बताने का काम किया। आकिल जौनपुरी ने शेरो शायरी के माध्यम से मौजूदा हालात में लोगों की एक-दूसरे के प्रति सोच को बताने का काम किया तो मोनिश जौनपुरी व कमबख्त जौनपुरी ने पारिवारिक हालात पर लोगों को हंसाने का काम किया। मुशायरे का संचालन मजहर आसिफ ने किया। अन्त में जिला महामंत्री अशोक साहू ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अमरनाथ मोदनवाल, उमापति केडिया, शिव कुमार साहू, मोहित श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, जावेद सिद्दीकी, पवन जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी, राजन यादव, लक्ष्मीकांत, दीपक गोस्वामी, गुलजारी लाल साहू, शेर सलाउद्दीन, सुरेन्द्र जायसवाल, राजू जायसवाल, इकबाल खां, शहजादे, इरफान मंसूरी, शाहिद मंसूरी, सुबाष गुप्ता, राजेश यादव, अमर बहादुर सेठ, शिवम बरनवाल, तबरेज शाह, एखलाक राइन, किशोर जायसवाल, मनोज साहू, कृष्ण कुमार यादव, अंसार इदरीसी, गगन जायसवाल, आदिल सिद्दीकी, दिलीप विश्वकर्मा, आशुतोष गुप्ता, फजलुर्हमान सिद्दीकी सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment