जेसीआई जौनपुर, क्लासिक व चेतना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत


जौनुपर। जेसीआई जौनपुर द्वारा जिलाध्यक्ष आलोक सेठ के नेतृत्व में जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सिनेटर रामकुमार मेनन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जेसीआई स्टार पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने इस साल के नेशनल प्रोजेक्ट सुजल के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय व सार्वजनिक स्थल जहां पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं उपलब्ध हो पाता वहां संस्था द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। जेसीआई हमेशा से मानवता की सेवा के लिए उत्तरदायी रहा है। मण्डलाध्यक्ष राखी जैन ने कहा कि पूरे जोन में 100 प्रतिशत इफेसिएन्सी में जौनपुर प्रथम स्थान पर है। मुझे गर्व है कि जेसीआई जौनपुर जोन-3 को लीड कर रहा है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई जौनपुर व मण्डल-3 निश्चित ही जेसीआई इण्डिया में अपना नया आयाम स्थापित करेगा। मण्डल उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि जिस तरह से आलोक सेठ की टीम कार्य कर रही है और नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजीत कपूर, डा. मदन मोहन वर्मा, संजय बैंकर, केके जायसवाल, रवि मिंगलानी, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, इण्टरनेशनल ट्रेनर मिर्जा डाबर बेग, सर्वेश जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, संजय गुप्ता, अनीता सेठ, ज्योति जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश, संतोष अग्रहरि, नीरज, अतुल गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजीव, संदीप पाण्डेय, मनोज अग्रहरि, आशुतोष जायसवाल, डा. प्रशान्त द्विवेदी, मिथिलेश श्रीवास्तव, सलमान शेख, मनीष, मृत्युंजय सिंह, विशाल वर्मा, दीपक बांधवा, धर्मेन्द्र सेठ, आलोक, दिलीप, रमेश, सोनी, मंजू, नीतू, वन्दना, प्रीति, ज्योति, आकांक्षा, कंचन आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजक डा. आलोक वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में जेसीआई क्लासिक व चेतना के संयुक्त तत्वावधान में जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार मेनन का स्वागत किया गया। अध्यक्ष विशाल साहू व नीतू गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्वागत करते हुए कहा कि आज संस्था का अतिविशेष दिन है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का जनपद में आगमन हुआ। श्री मेनन ने अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया जिसमें स्वच्छ पानी के लिए सुजल, निःशुल्क ड्रेसिंग कैम्प, बुलेटिन वृहद भाग चार, मच्छरदानी वितरण आदि रहा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस वर्ष इण्टरमीडिएट में अव्वल रही छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। रामकुमार मेनन ने कहा कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। विशिष्ट अतिथि राखी जैन ने कहा कि अपने उत्कृष्ट कार्यों से यह संस्था मण्डल में सर्वोच्च स्थान पर है। अश्वनी कुमार ने कहा कि इस अधिकारिक यात्रा का उद्देश्य यह है कि मण्डल की सभी इकाई सुचारू रूप से चलती रहे। संचालन सचिव अभिताष गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन चारू शर्मा ने किया। जीवन परिचय शालिनी सेठ व आस्था वाचन संगीता सेठ ने किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक मिर्जा दावर बेग, ऋचा गुप्ता, प्रदीप सेठ, कल्पना केसरवानी, अमित सेठ, अनामिका सेठ, अंजू पाठक, प्रदीप मिश्र, श्रवण कुमार, श्यामजी सेठ, अल्का उपाध्याय, डाली गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, विभा साहू, एकता साहू, सोना बैंकर, मेघना रस्तोगी, ऋतु सेठ, डा. विकास, शिवम सिंह, शुभम, यश, राजेन्द्र, कार्तिक, अजय गुप्ता, राजकुमार कश्यप, संजीव साहू, राजीव, रवि, विनोद, अमित पाण्डेय, सौरभ रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम निदेशक अमित सेठ व अंजू पाठक रही।

No comments

Post a Comment

Home