मछलीशहर में बदमाशों ने बैंक से ढाई लाख रूपया लूटा

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खाखोपुर में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के कैशियर से ढाई लाख रूपये लूट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर जहां हल्का पुलिस हमेशा की तरह मौका-मुआयना करके पूछताछ शुरू कर दी, वहीं डीआईजी वाराणसी भी आकर मौका-मुआयना किये। बताया गया कि नकाबपोश बदमाश आये और कैशियर को आतंकित करते हुये 2 लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। इस बाबत बताया गया कि एक मोटरसाइकिल पर 3 नकाबपोश बदमाश आये और बैंक में घुसकर आतंकित करने के लिये फायरिंग किये। इसके बाद कैशियर को आतंकित करते हुये कैश में रखे 2 लाख 60 हजार रूपये लूट फरार हो गये। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी जिस पर कोतवाली पुलिस पहुंची कि तभी आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय व डीआईजी वाराणसी भी पहुंच गये। सभी ने मौका-मुआयना कर पूछताछ एवं बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दिया। बता दें कि बैंक सीसी कैमरा पिछले दो दिनों से खराब था जिसका बदमाशों ने बखूबी फायदा उठाया।

No comments

Post a Comment

Home