सैकड़ों शिवभक्त वाराणसी के लिये हुये रवाना

जौनपुर। जिले के सैकड़ों शिवभक्तों शनिवार को हर हर महादेव कांवरिया संघ के नेतृत्व में जलाभिषेक करने के लिये बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी के लिये रवाना हो गये। यह रवानगी नगर के टीबी हास्पिटल के पास से हुई जहां आकर्षक झांकी भी शामिल रही। इसके पहले सभी भक्त गोमती नदी के तट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किये जिसके बाद बैण्ड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते निकले। भक्तों में पुरूषों के साथ दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। इस अवसर पर कन्हैया लाल पटेल, टीपू, कैलाश निषाद, पंधारी, सोनू, विपिन, सुलेख, संजय, शिव प्रकाश, राजमणि, छोटू आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home