अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मनायी गयी जयंती


जौनपुर। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्मदिन रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम लोगों ने मनाया। इस दौरान श्री आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुये लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आजाद जी की जयन्ती ब्लाक प्रभारी कुलदीप सिंह के भलुआही स्थित आवास पर मनायी जिसकी अध्यक्षता कुलदीप सिंह व संचालन विरेन्द्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह, मुलायम यादव, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, दिवस शुक्ला, अतुल शुक्ला, सौरभ मिश्रा, ऋषभ सिंह, चन्दन निगम, गौरव सिंह, मुकेश यादव, राहुल मौर्य, शशांक सिंह, धर्मेन्द्र मौर्य के अलावा तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home