जौनपुर के लाल ने नीट परीक्षा में बढ़ाया जनपद का गौरव

जौनपुर। जनपद के एक लाल ने नीट की परीक्षा में 614 अंक प्राप्त करके परिवार सहित जनपद का गौरव बढ़ाया है। नगर के आलम खां में एक ऐसा परिवार है जो विगत 5 पीढ़ियों से चिकित्सक होने की मिसाल कायम किया है। डा. हीरा लाल केसरवानी के पौत्र संजय केसरवानी के पुत्र स्पर्श केसरवानी ने नीट 2017 की परीक्षा में 614 अंक के साथ 1478 रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि मुगल शासन में डा. द्वारिका प्रसाद आयुर्वेद के एक अच्छे चिकित्सक थे जिनके बाद फिर हिन्दुस्तान में अग्रेजों हुकूमत में भी डा. हीरा लाल केसरवानी ने चिकित्सक की उपाधि हासिल किया। उन्हीं के बाद उनकी तीसरी पीढ़ी में डा. प्यारे लाल ने भी अपना जीवन जनसेवा में गुजार दिया। अब चौथी पीढ़ी में उनके परिवार में डा. संजय, डा. प्रिती, डा. कृष्णानन्द केसरवानी के बाद अब डा. संजय केसरवानी के पुत्र स्पर्श केसरवानी ने नीट 2017 की परीक्षा में 614 नम्बर पाकर 1478 रैंक हासिल किया है।

No comments

Post a Comment

Home