हिन्दू युवा वाहिनी ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन


जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी बदलापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में गत दिवस राज्यसभा में देवी-देवता पर टिप्पणी वाले समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल का पुतला फंूककर उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुये गिरफ्तारी की मांग किया। इस मौके पर ब्लाक प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि देवी-देवताओं पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना गलत है। यह देश के सवा सौ करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला बयान है। उनके खिलाफ शीघ्र ही ठोस कार्यवाही की जाय, ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र मौर्य, राहुल मौर्य, दिनेश गुप्ता, महेन्द्र सेठ, मुलायम यादव, अभिषेक सिंह, मुकेश यादव, दिवस शुक्ला, वृजमोहन गुप्ता, अंकुर सिंह, अतुल शुक्ला, सचिन शर्मा, विपिन शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home