सद्भावना क्लब महिला शाखा ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण


जौनपुर। सद्भावना क्लब की महिला शाखा द्वारा सोमवार को शीतला चौकियां के पास स्थित आरके साहू जूनियर हाईस्कूल में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष रेनू बैंकर ने कहा कि हरे-भरे वृक्ष धरती मां के आभूषण होते हैं। हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होते हुये अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिये। संयोजक प्रियंका गुप्ता ने कहा कि पीपल का पेड़ हम सबको आक्सीजन प्रदान करता है, इसलिये हमें ऐसे पौधों का रोपण करना होगा जो अनेक वर्षों तक धरती को हरा-भरा रख सकते हैं। गीता गुप्ता ने कहा कि ऐसे जगह पौधे लगाने चाहिये जहां वह सुरक्षित व संरक्षित रह सकें। मीना देवी ने कहा कि बिना वृक्ष मानव जीवन की कल्पना बेमानी है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, मधुसूदन बैंकर, चन्द्रशेखर गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, सरिता जायसवाल, आशा श्रीवास्तव,  विकास अग्रहरि, गीता साहू, मीरा बरनवाल सहित तमाम छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अन्त में रेनू बैंकर ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home