बेजुबान पशुओं की भी सर्जरी है सम्भवः डा. पालीवाल

जौनपुर। अब बड़े बेजुबान पशुओं की सर्जरी भी सम्भव है। सर्जरी के माध्यम से बेजुबानों की जान बचायी जा सकती है। उक्त जानकारी शाहगंज तहसील मुख्यालय अन्तर्गत अढ़नपुर स्थित पशु चिकित्सालय पर डा. आलोक सिंह पालीवाल ने दी। उन्होंने आगे बताया कि अब बड़े बेजुबान पशुओं की सर्जरी करके बच्चा पैदा करना आसान हो गया है। इसके साथ ही हार्निया, आंतों का फंसना, बोन पिनिंग, आंखों की बीमारियों से भी आसानी से बचाया जा सकता है। इससे बेजुबान पशुओं की जान को आसानी से बचाया जा सकता है। अन्त में डा. पालीवाल ने बताया कि अब तक उन्होंने क्षेत्र के ही 10 बड़े बेजुबान जानवरों की सर्जरी फील्ड कण्डीशन में किया है जिनमें से 7 जानवर पूर्णतया स्वस्थ हैं।

No comments

Post a Comment

Home