रोटरी क्लब की टीम ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


जौनपुर। नगर के एक होटल में वर्ष 2017-18 हेतु रोटरी क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ जहां राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के मुख्य अतिथित्व में रो. रविकान्त जायसवाल अध्यक्ष, रो. अमित पाण्डेय सचिव, डा. क्षितिज शर्मा कोषाध्यक्ष सहित पूरी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही पूर्व अध्यक्ष आशीष चौरसिया को विदाई दी गयी। नवचयनित अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य बाल एवं महिला जागृतिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में प्रमुख रूप से कार्य करना है। क्लब द्वारा जनपद में समय-समय पर शिविर लगाकर उक्त क्षेत्रों से सम्बन्धित कार्य किये जायेंगे। इसी क्रम में निर्वतमान अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने संतोष प्रजापति अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कांध विकास खण्ड धर्मापुर के बच्चों को पढ़ाने हेतु 3 ग्रीन बोर्ड दिया जिससे पढ़ाते समय बच्चों को कोई दिक्कत न हो सके। साथ ही श्री चौरसिया ने क्लब में किये गये कार्यों पर अमित पाण्डेय को वर्ष 2016-17 के सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन एवं जय किशन साहू विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। क्लब के नवचयनित सचिव श्री पाण्डेय ने बताया कि क्लब समय-समय पर मधुमेह, हृदय रोग, मौसमी बीमारियों से बचाव व जनता को जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित करेगा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि समाज की भलाई में कार्य करने से कभी चूकना नहीं चाहिये। यह कार्य भी मन में खुशी की भावना को साथ में रखकर करना चाहिये तभी असली सफलता मिलेगी। असिस्टेंट गवर्नर श्याम बहादुर सिंह ने राज्यमंत्री यादव को रोटरी पिन पहनाकर उन्हें क्लब से जोड़ा जिसके बाद नये सदस्यों को पिन लगाकर क्लब का सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. कमर अब्बास व रवि मिंगलानी ने संयुक्त रूप से किया।

No comments

Post a Comment

Home