जागरूकता के लिये निकाली गयी रैली, विद्यालयों में हुआ पौधरोपण


जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करते हुये विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर निकाली गयी रैली में शामिल बच्चे एक ही नारा-सर्वशिक्षा अभियान हमारा, दादी अब हुंकारी है- बिटिया पढ़ी हमारी है, बहुत हुआ अब चूल्हा चौका-लड़कियों को दो पढ़ने का मौका, आधी रोटी खायेंगे-स्कूल जरूर जायेंगे जैसे साक्षरता जागरूकता के विभिन्न स्लोगनों की तख्तियां हाथ में लिये भ्रमण करते हुये वापस विद्यालय लौटे। न्याय पंचायत शेरवां के प्राथमिक विद्यालय भरतपुर व रीठी के आधा दर्जन विद्यालयों पर बीईओ रमा पाण्डेय व सह समन्वयक अशोक राजभर ने रैली को हरी झण्डी दिखायी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पलकधारी प्रजापति, अंकिता सिंह, ज्योति सिंह, श्वेता सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, नीलम सिंह, संगीता सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कलवारी, प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ, नेवढ़िया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीगंज पर पौधरोपण हुआ। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर व लखेसर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बांकी व हरिरामपुर के बच्चों ने विद्यालयों में पौधरोपण करके जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व वरिष्ठ सह समन्वयक सुशील उपाध्याय ने झण्डी दिखायी। इस अवसर पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय, शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनौली में एनपीआरसी विजय बहादुर के नेतृत्व में रैली निकली।

No comments

Post a Comment

Home