चोरी की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ितों को दरोगा ने भगाया


जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के कृपाशंकर नगर में स्थित एक नर्सिंग होम में मध्य रात्रि के बाद पहुंचे दो परिवारों में से एक की कार से और दूसरे की मोटरसाइकल से टेप, प्लग, पेट्रोल की चोरी हो गयी। चर्चा है कि नर्सिंग होम में ही उपचार कराने आये 3 शातिर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया जिनकी करतूत अस्पताल में बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड भी है। बदमाशों की नीयत संभवतः ट्रक लूटने की थी लेकिन चालक ने पीछा करने पर उन्हें साइड मार दिया था। मामूली रूप से घायल व शराब के नशे में धुत तीनों ने मरहम-पट्टी के बाद उस समय घटना को अंजाम दिया जब नर्सिंग होम के चिकित्सक सहित सभी कर्मचारी रात में आये उन दोनों सीरियस मरीजों की देखभाल में व्यस्त थे। आज सुबह एक कम्पाउण्डर ने खुलासा किया कि दोनों शराब के नशे में आपस में बात करते समय कह रहे थे कि ट्रक वाला पीछा करने पर भी नहीं रूका। चोरी गये सामानों के स्वामी नगर के पूरा दोषी मोहल्ला निवासी श्रवण गुप्ता व बटनहित निवासी कमलेश यादव हैं। श्रवण अपनी मां सीता देवी का इलाज कराने तो कमलेश अने छोटे भाई लालमणि के उपचार के सिलसिले में आये थे। हद तो तब हो गयी जब आज सुबह दोनों तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव अपनी आदत के अनुसार उन्हें डांटकर भगा दिये। इसके बाद डा. तेज बहादुर यादव ने 100 नम्बर पर फोन करके सारी बात बतायी जिस पर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन भी मिला।

No comments

Post a Comment

Home