ड्रीमलैण्ड फेयर प्रदर्शनी व मेले का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर लगे ड्रीमलैण्ड फेयर प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ हो गया। इसका उद्घाटन केराकत विधायक दिनेश चन्द्र चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह एवं वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर भी मौजूद रहे। मेले के आयोजक मनोज सिंह ने बताया कि इस वर्ष सावन मेले को और बेहतर तरीके से बनाया व सजाया गया है। महिलाओं, बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिये आधुनिक झूलों को लगवाया गया है। इस अवसर पर कायस्थ पाठशाला सोसाइटी के सचिव हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, बाबा तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव, लाल प्रताप सिंह, बसंत शुक्ला, दिग्विजय सिंह, रणविजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, सुधांशू, विशाल, सतीश, विपिन दुबे, संतोष मिश्र, सुनील समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home