तीन चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी अरविन्द सिंह ने क्षेत्र के धन्नेपुर देवचन्द्रपुर में स्थित सरकारी गोदाम के पास से 3 ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो चोरी की योजना बना रहे थे। इस दौरान उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुये हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोर पप्पू यादव पुत्र राम स्वारथ यादव व विजय भारती पुत्र द्वारिका निवासी चिथरी एवं संदीप यादव पुत्र सतिराम यादव निवासी जौसहा थाना गौराबादशाहपुर हैं। उनके पास से चोरी करने के सामान, आरी, लोहा काटने की प्लेट, 3 सब्बल, पेचकस, रिंच, चाभियों का गुच्छा आदि बरामद हुआ है। इसके बाद धारा 401 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home