शिक्षकों ने साथियों पर लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन


जौनपुर। लखनऊ में गत दिवस प्रदर्शन कर रहे वित्तविहीन शिक्षकों पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने शनिवार को टीडी इण्टर कालेज के मुख्य द्वार पर स्थित हनुमान मन्दिर पर बैठक करके प्रदर्शन किया गया। माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विगत 18 जुलाई को वित्तविहीन शिक्षक मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर लखनऊ में विधानसभा के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने वाले थे तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। हमले में कई शिक्षक सहित दो शिक्षक विधायक भी घायल हो गये हैं। वित्तविहीन शिक्षक घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने व घायल शिक्षकों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द पाल, श्यामधर मिश्र, सुरेन्द्र दुबे, विकास सिंह, मनोज सिंह, सन्तोष यादव, विजय प्रताप सिंह, प्रेमचन्द विश्वकर्मा के अलावा सैकड़ों विधायक उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home