
नगर के मां अचला देवी मन्दिर के अखाड़े पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा सपा नेता मुकेश यादव व विशिष्ट अतिथि अबूशाद अहमद रहे। कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन जिला केशरी ननकू पहलवान यादव ने किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
मड़ियाहूं संवाददाता के अनुसार जूनियर हाईस्कूल मेंजा के प्रांगण में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान श्रीमती राजपत्ती पटेल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव ने किया जिसके बाद 17 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुये लोगों की खूब वाहवाही लूटी। सबसे अनोखी कुश्ती राजेश पहलवान बड़ेरी व प्रमोद पहलवान उन्चनी कला तथा तिलंगा पराहित व प्रदीप जौनपुर के बीच हुई। रेफरी का कार्य फूलचन्द्र द्वारा किया गया जहां व्यवस्थापक की भूमिका पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद पटेल व शिवनाथ सरोज ने निभायी। अन्त में सभी पहलवानों को नगद धनराशि व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता शरद पटेल ने किया जिन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता अगली बार अपनी 50वीं वर्षगांठ मनायेगा। इस अवसर पर अखिलेश, पिण्टू सोनी, ऋतिक, राय साहब, तूफानी प्रधान, करामत अली, सागर, संजय ठाकुर, जोगेन्द्र, दूधनाथ, कल्लू, रजमन अमित, अरविन्द, सेवा लाल, राधेश्याम, सोनई के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में दंगल की संरक्षक व ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के भलुआही गांव में सी.टी. सिंह की तरफ से लम्बी कूद का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रीतम बिन्द प्रथम, दर्शन यादव द्वितीय व सन्तोष बिन्द तृतीय रहे। इस अवसर पर सत्यम सिंह, कुलदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, हरिद्वार बिन्द, शेर अली, अभिषेक यादव, विकास यादव, उमेश बिन्द, रितेश सिंह, निलेश सिंह, अनिल बिन्द, सोनू बिन्द, ऋषभ सिंह, राजन सिंह, कलीम खान, राजेश बिन्द आदि उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के डीह अशरफाबाद गांव के युवा समाजसेवी रमेश शुक्ला के नेतृृत्व में गांव के विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण के उपरांत लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान नीलम शुक्ला ने समस्त आगन्तुकों व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक हृदय नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य दुष्यन्त मिश्रा, राजित राम मौर्य, श्याम लाल गुप्ता, कल्लू गुप्ता, शिव सिंह, रत्नाकर सिंह, पारसनाथ, विकास शुक्ल, सत्यम शुक्ल, अंकित शुक्ल मौजूद रहे।

No comments
Post a Comment