प्रशासन की लापरवाही,पुलिया के अधूरे निर्माण से पूजन दर्शन में बाधा

पुलिया के अधूरे निर्माण से पूजन दर्शन में बाधा
जौनपुर।  सावन माह में मां शीतला धाम चौकिया में आस पास के जनपदों तथा सुदूर गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। धाम के पूरब भगौतीपुर में दो माह पूर्व सड़क के बीचोबीच निर्माणाधीन पुलिया का कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया का निर्माण न होने से लोगों को चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। बताते हैं कि उक्त मार्ग चौकिया धाम से केशवपुर आजमगढ़ रोड को जोड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि आजमगढ़, सलोनीमहिमापुर, मुस्काबाद, अलीखानपुर, भगौतीपुर आदि गांवों के लोगों का आना जाना है। अनजान लोग जब दर्शन और जलाभिषेक के लिए जाते है तो सड़क के बीचोबीच अधूरी पुलिया देखकर वापस लौट जाते है और चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके धाम तक पहुंचते हैं। इस मार्ग पर दो महीने पहले पुलिया का निर्माण शुरू हुआ और अब काम रोक दिया गया है जबकि 6 महीने पहले पक्की सड़क बन चुकी है और पुलिया के कारण मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि अब इसपर काम बर्षात बाद लगेगा तक क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

No comments

Post a Comment

Home