सात जुलाई तक चलेगा पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान

जौनपुर। भारत व प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार 02 से 07 जुलाई तक सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भांति चलाया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 703509 रखा गया है। बूथ दिवस 02 जुलाई को प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक चलाया जायेगा। जनपद में कुल 1909 बूथों की स्थापना की गयी है और 5727 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये हैं। छूटे हुए बच्चों को 03 जुलाई से 07 जुलाई तक 1218 टीमों द्वारा 694211 आवासों को आच्छादित कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। रविवार को जिला चिकित्सालय के गेट पर स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर कर किया। इस मौके पर प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईएन तिवारी, डा. एसके यादव, डा. एके शर्मा, डा. प्रभात, डा. संदीप सिंह, डीएमसी रेनू सिंह, यूनीसेफ, सुधीर अस्थाना, सलिल यादव, विनोद मौर्य, पूनम, टीना, डब्लू आदि उपस्थित रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईएन तिवारी ने अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं एवं छूटे हुए बच्चों को 03 जुलाई से 07 जुलाई 2017 तक चलने अभियान में पोलियो की दवा पिलायें।

No comments

Post a Comment

Home