डीएम ने मातहतों से कहा- लक्ष्य के सापेक्ष हो विकास कार्य


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यक्रमों की बैठक हुई जहां विभागवार समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष, प्रदेश मानक के अनुसार प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डा. एसके यादव को स्वास्थ्य विभाग की सभी कार्यों में प्रगति लाने, निर्माण कार्यों, स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण एवं पशुपालकों को दुग्ध योजना में लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 44.5601 करोड़ रूपया जिले को प्राप्त हुआ है जिसके अर्न्तगत ग्रामीण विद्युतीकरण 15.75 करोड़ रूपया है जिसमें चयनित मजरों में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विद्युतीकरण योजना में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुये जले ट्रांसफार्मर बदलने एवं मानक के अनुसार विद्युतापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सीडीपीओ को कुपोषित बच्चों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का निर्देश देते हुये कार्यदायी संस्थाओं को धन उपलब्ध रहने के बाद भी समय से गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। खण्ड विकास अधिकारी को व्यक्तिगत ध्यान देकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय यादव ने बताया कि 117223 के सापेक्ष 37511 कर सत्यापन कराया गया है। आधार कार्ड का लक्ष्य न पूर्ण करने पर जिलाधिकारी ने आधार कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों द्वारा परिवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में ही खाद्यान्न वितरण कराये सभी पात्रों का कार्ड शत-प्रतिशत बनवायें। 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों की गुणवत्तायुक्त समय से कार्य कराने का निर्देश दिया। स्वच्छ शौचालय के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव को देते हुये जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि शासन व जिले स्तर से प्राप्त धन द्वारा कार्यदायी संस्था के कार्य कराने की गुणवत्तापूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की होगी। इस दौरान कौशल विकास प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि 5658 का लक्ष्य मिला है तो जिला वन अधिकारी एपी पाठक ने बताया कि पौधरोपण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आरोग्य निधि योजना के अन्तर्गत इस माह में जिले के 5 गरीब पात्र व्यक्तियों को इलाज हेतु 1.5 लाख रूपये स्वीकृत कराकर उपलब्ध करायें। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर भी लगवायें। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर के बारे में समीक्षा करते हुये समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा में 92 प्रतिशत कार्य कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये बताया कि इसमें 85.76 प्रतिशत धन व्यय किया जा चुका है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 50 प्रतिशत कार्य कराया गया है। राज्य पोषण मिशन के तहत हीमोग्लोबिन की जांच की गयी महिलाओं की संख्या 28589, एनीमिया से ग्रसित महिलाओं की संख्या 3018, सन्दर्भित/उपचारित संख्या, हीमोग्लोबिन 2 प्रतिशत महिलाओं के बढ़ने की संख्या 1922, सुधार का प्रतिशत 63.68 है। कुल बच्चों की संख्या 566486 वजन किये गये बच्चों की संख्या 503673, माह तक चिन्हित अति कुपोषित बच्चों की संख्या 169787, माह तक सामान्य श्रेणी में लाये गये बच्चों की संख्या 118240, प्रतिशत 69.64 है। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि वार्षिक कृषकों के आनलाइन पंजीकरण के लक्ष्य 491934 के सापेक्ष अब तक 413700 का पंजीकरण कराया गया है। जिलाधिकारी ने आसरा योजना, तहसील दिवस के शिकायती प्रार्थना पत्रों, सामाजिक दुर्घटना बीमा योजना, जल निगम योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही तालाब, पोखरा, चकरोड, चारागाह आदि से अवैध अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home