ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की गयी जान

जौनपुर। जफराबाद रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को दोपहर में अचानक लगभग 35 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना जीआरपी को दी जिस पर शव का कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी बजरंगी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह की जफराबाद रेलवे क्रासिंग के निकट गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी अफरोज आलम ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया जिस पर पहुंचे जवानों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home