दोनों मार्ग पर चलना किसी करतबधारी के कमाल से कम नहीं

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की नयी सरकार बनते ही सूबे के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी आदत के अनुसार एक फरमान जारी कर दिया कि 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त हो जायेंगी लेकिन यह फरमान किसी हवाई फायरिंग से कम नहीं दिख रहा है। आज 25 जुलाई हो गया लेकिन अधिकांश सड़कें पूर्व की भांति अभी भी गड्ढों की जाल बनी हुई हैं। वैसे तो जनपद की अधिकांश सड़कें आज भी गड्ढायुक्त हैं लेकिन जौनपुर से खुटहन और शाहगंज कस्बे की सड़क की स्थिति एकदम दयनीय है। इस मार्ग से चलकर निकल जाना किसी सर्कस के करतबधारी के कमाल से कम नहीं है। हां, यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि यदि थोड़ी सी सावधानी हटी तो दुर्घटना घटने में देर भी नहीं लगेगी। बता दें कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में उक्त दोनों मार्ग पर भारी जलमाव हो गया है जिसके चलते कभी-कभार आने-जाने वाले तो दूर, रोज चलने वाले लोग भी गिरकर घायल हो जा रहे हैं। फिलहाल सरकार ध्यान दे या न दे लेकिन यदि उक्त मार्गों पर चलने वालों को अपनी जान की थोड़ी सी भी परवाह है तो सावधान होकर चलें, अन्यथा किसी बड़े हादसे के शिकार होने में उन्हें तनिक भी देर नहीं लगेगी जिसकी जिम्मेदारी उनकी होगी।

No comments

Post a Comment

Home