
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की शातिर अपराधी आशीष शुक्ला अपने साथियों के साथ चौकी कला के निकट मौजूद है। उपनिरीक्षक चौकी इन्चार्ज जंघई अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तथा चौकीकला तिराहे के निकट स्थित कटरा के सामने पहुचे तो तीन मोटर साइकिल लिये चार लोग दिखायी दिये पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर की गयी तो एक बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया व एक अभियुक्त भागने में सफल हो गया । उनके कब्जे से तीन बाइक व दो तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ तथा निशानदेही पर दो अन्य बाइक बरामद की गयी । अभियुक्तों ने बताये कि इलाहाबाद, भदोही, व जौनपुर में चोरी,लूट, हत्या करते है । पकड़े गये आशीष उर्फ शशिकान्त शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला ग्राम चौकीकला थाना मीरगंज , मोनू मिश्रा उर्फ अजीत पुत्र मदन मिश्रा ग्राम असवा थाना मीरगंज ,राजू विन्द पुत्र गोलू विंद ग्राम चौकीकला थाना मीरगंज फरार रोहित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह पितैया थाना सराय ममरेज इलाहाबाद है।
No comments
Post a Comment