बिना कोचिंग किये नीट की परीक्षा में 336 रैंक पाकर बढ़ाया जनपद का गौरव


जौनपुर। जौनपुर के लाल ने नीट की परीक्षा में 336 रैंक पाकर जनपद का गौरव बढाया है। जौनपुर नगर के  बोदकरपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र सार्थक गुप्ता ने नीट 2017 की परीक्षा में बिना कोचिंग के खुद की मेहनत से एक बड़ी सफलता हासिल किया है। उनकी इस सफलता से उनके माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया। सार्थक के पिता इनकम टैक्स अॉफिसर हैं और इस समय गोरखपुर में कार्यरत हैं उनकी माता डाॅ0 सुनीता गुप्ता जो राज डिग्री कालेज मे सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं।श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिये मेरे बेटे ने बहुत मेहनत किया है और उसकी मेहनत कामयाब हुई जिससे हमारे पूरे परिवार को उस पर फक्र है। सार्थक की शिक्षा दीक्षा नगर के सेंट पैट्रिक स्कूल सिपाह से हुई। सार्थक ने अपनी इस कामयाबी के साथ लोगो को यह संदेश दिया है कि अगर आपके अन्दर लगन और मेहनत का जज्बा है तो आप किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकतें है और उन्होने यह भी कहा कि अगर मैं नीट, ऐम्स, ए.एफ.एम.सी, व ए.एम.यू. की परीक्षा में किसी का कोई सहयोग कर सकूं तो मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझूंगा। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 7408070943 भी दिया है।

No comments

Post a Comment

Home