पुलिस मुठभेड़ में 12 हजार रूपये के दो ईनामी लूटेरे गिरफ्तार


जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में 12-12 हजार रूपये के दो ईनामी अन्तरजनपदीय लूटेरे गिरफ्तार कर लिये गये। उनके पास से तमंचा, कारतूस सहित मड़ियाहूं में घटित लूट की घटना के 500 ग्राम चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इस बाबत रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि क्राइम ब्रांच, मड़ियाहूं व खेतासराय पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर खेताब चढ़ई नहर पुलिया के पास घेराबन्दी करके एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो व्यक्तियों को रोका तो वह फायर करते हुये भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुये दोनों को पकड़ लिया। श्री पाण्डेय ने बताया कि दोनों ईनामी बदमाश हैं जिन्होंने बताया कि वे मड़ियाहूं में आभूषण व्यवसायी से दो जगहों पर लूट किये थे जिसमें हमारे कुछ साथी लूट के अपने हिस्से के जेवरात के साथ कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिये गये हैं। गिरफ्तार लूटेरों में संजय उर्फ टूनटून पुत्र भगवान हरिजन निवासी थाने रामपुर थाना फूलपुर व रमजान अली उर्फ राजू उर्फ लम्बू पुत्र मैनुद्दीन निवासी खरका कोटवा थाना लोहता जनपद वाराणसी हैं। उनके पास से 12 व 303 बोर का एक-एक तमंचा, कारतूस सहित लूटे के जेवर बरामद हुये। इसके साथ ही पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी की है। लूटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय, शशि चन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस एवं स्वाट सहित आरक्षी रामकृत यादव, अमित सिंह, दीपक मिश्र, अनिरुद्ध सुवन त्रिपाठी, जयशील तिवारी, अजय जायसवाल, रिंकू सिंह के अलावा स्वाट एवं सर्विलांस की पूरी टीम शामिल रही।

No comments

Post a Comment

Home