अधिवक्ता को गाली देने वाली महिला आरक्षी लाइन हाजिर

जौनपुर। अधिवक्ता को मोबाइल फोन पर धमकी व गाली देने वाली महिला आरक्षी को आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने लाइन हाजिर कर दिया। मालूम हो कि बीते गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ। उक्त आडियो में एक महिला आरक्षी द्वारा संजीव नामक अधिवक्ता को गाली देते हुये प्राइवेट पार्ट में डण्डा डलवाने की धमकी दी गयी थी। अधिवक्ता को दी गयी धमकी से नाराज साथियों ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत करते हुये आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये आरक्षी अधीक्षक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

No comments

Post a Comment

Home