जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष का प्रतिष्ठान उद्घाटित


मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। आज महिलाएं शिक्षा, शासन, प्रशासन के साथ व्यवसायिक क्षेत्र में भी सबसे आगे निकल रही हैं। परिवार को भी महिलाओं का पूर्ण सहयोग करना चाहिये जिससे वे व्यवसायिक व सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में भी सर्वांगीण विकास कर सकें। उक्त बातें आजमगढ़ मण्डल के डीआईजी उदय शंकर जायसवाल ने जेसीआई शाहंगज शक्ति की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल के पूर्वी कौड़िया स्थित नये प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने आगे कहा कि खुशबू जायसवाल ने बड़ी मेहनत व लगन के साथ अपनी पार्लर को एक अलग पहचान दी है। हमें उम्मीद है कि इस नये प्रतिष्ठान को भी आगे बढ़ायेंगी। अन्त में ऋषिराज जायसवाल ने समस्त आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेसीआई के पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, रुपेश जायसवाल, जेसीआई जौनपुरके  अध्यक्ष आलोक सेठ, जेसीआई शाहंगज सिटी के पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल, लायन्स क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, युवा समाज के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, शाहंगज नगर पालिका के चेयरमैन जितेन्द्र सिंह, जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष गुलाम साबिर समेत राजेन्द्र जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पवन, रवि, विशाल, राम, राजकमल, शिवम, शालू, शोभा जायसवाल, ममता, रुपा, मुस्कान सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home