डाक्टर बनना चाहती है साक्षी गिरि


जौनपुर। नगर की होनहार साक्षी गिरि पुत्री अवधेश गिरि ने सीबीएसई पैटर्न के हाईस्कूल परीक्षा में 10 सीजेपीए अंक प्राप्त करके माता-पिता सहित परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। साक्षी गिरि ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां निशा गिरि को दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर साक्षी गिरि ने बताया कि उसका सपना है कि वह डाक्टर बनकर गरीब परिवार की सेवा करे।

No comments

Post a Comment

Home