ननिहाल में रह रहे युवक की लाश पम्पिंग सेट पर मिली

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में स्थित पम्पिंग सेट पर एक युवक का शव मिला जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया जिस पर पुलिसिया कार्यवाही चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के गठानी गांव निवासी विकास निषाद 24 वर्ष पुत्र रामचन्द्र निषाद पचोखर गांव में स्थित अपने ननिहाल रहता था। बीती रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर सो गया कि आज सुबह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित महाबल निषाद के पम्पिंग सेट पर उसका शव पाया गया। शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी तथा घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर नाखून के निशान थे जिस पर चर्चाएं काफी गरम हैं।

No comments

Post a Comment

Home