संयुक्त विकास आयुक्त ने किया विकास कार्यों की समीक्षा


जौनपुर। संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मण्डल राजीव वनकटा ने विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा किया जहां वर्ष 2015-16 के अपूर्ण इन्दिरा आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश देते हुये वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत व प्रथम किस्त जारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मनरेगा में मानव दिवस सृजन करना, प्रत्येक ग्राम पंचायतों मेें कार्य शुरू कराना, जीयो टर्निंग करना, आधार सीडिंग करना, एनआरएलएम में लक्ष्य के अनुरूप समूह का गठन रिवालविंग फण्ड, बैंक लिकेज, आडिट का अनुपालन सुनिश्चित कराना, समय पश्चात अभिलेखों को बीडिंग कराना, स्टोर का सत्यापन करना, ग्राण्ट रजिस्टर के पार्ट थर्ड की अनुपयोगी धनराशि वापस करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ कमलेश सोनी, डीडीओ दयाराम, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा संजय पाण्डेय, बीडीओ/डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या, बीडीओ राजीव शर्मा, रामदरश चौधरी, कमलेश सिंह, मीनाक्षी, देवेन्द्र सिंह, रमाकान्त सिंह, फूलचन्द्र यादव, रमाशंकर सिंह, सुबास चन्द्र सरोज, रवि कुमार, सतीश पाण्डेय के अलावा तमाम लोग उपास्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home