सुलह-समझौते से आधा दर्जन मामले निबटे

जौनपुर। जिला जज नन्द लाल की अध्यक्षता एवं सचिव रवि यादव की देख-रेख में सन्धिकर्ता डा. दिलीप सिंह द्वारा गीता बनाम राकेश पटेल थाना लाइन बाजार, ज्ञान सिंह बनाम कल्लन सहित अन्य, सुषमा बनाम राजीव एवं राजीव बनाम सुषमा थाना सरायख्वाजा के अलावा इनसे सम्बन्धित 5 अन्य मुकदमों सहित प्रीलिटीगेशन वाद रवि बनाम लक्ष्मी को संधि द्वारा निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर राम जियावन, जितेन्द्र, राजेश यादव, अधिवक्तागण रोशन सिंह, राजीव श्रीवास्तव, यदुनाथ मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home