पांच हजार का इनामियां बदमाश दबोचा गया

जौनपुर। जिले की बक्शा थाने की पुलिस ने पांच हजार रूपये के इनामियां बदमाश को दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा। क्षेत्राधिकारी सदर राम प्रसाद यादव ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि एक साल से फरार चल रहे लूट , छिनैती और गैगेस्टर के अभियुक्त मोहम्मद अशफाक पुत्र इशरार निवासी किछौछा शरीफ थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर को थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर बटाऊबीर चैराहे के पास से पकड़ा। अभियुक्त ने बताया कि वह सोहराब अंसारी व राशिद अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन के साथ चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था।

No comments

Post a Comment

Home