प्रदेश सरकार सृदुढ़ कानून व्यवस्था के लिये कृतसंकल्पः राजेन्द्र प्रताप


जौनपुर। राजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश शासन बीती रात प्रतापगढ़ से चलकर जौनपुर निरीक्षण भवन पहुंचे। इसी क्रम में रविवार को भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने के लिये कृतसंकल्प है। इसके लिये अपराध्रियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अक्टूबर 2018 से 24 घण्टे बिजली मिलेगी। इसके लिये केन्द्र सरकार से पावर आल का समझौता हुआ है। 36 हजार करोड़ रूपये किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही बिजली बिल जमा करने पर पूरा सरचार्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा रहा है। खनन में आ रही कुछ दिक्कतों की वजह से बरसात के पूर्व सड़कें गड्ढामुक्त हो जायेंगी। इसके बाद वे भाजपा नेता सतीश सिंह के आवास पर गये जहां से 9 बजे से विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भेट किये। इसके बाद जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के अलावा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एसएन पाण्डेय, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईएस मायाराम वर्मा को शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।

No comments

Post a Comment

Home