
जलालपुर , जौनपुर--स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गाँव में मंगलवार को जुताई करते समय ट्रैक्टर का पहिया पड़ोसी के खेत में चले जाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया | कहा सुनी के बाद एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर हमलावर होगये और लाठी , डंडा , तलवार से चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया | घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है |पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है | बताते है की उक्त गाँव निवासी मोहन यादव के खेत में ट्रैक्टर चल रहा था | इसी दौरान ट्रैक्टर का एक पहिया सुखराज यादव के खेत में चला गया जिससे खेत का मेड कट गया | इसी बात को लेकर दोनों तरफ से कहा सुनी शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष के लोग दूसरे पर लाठी , डंडा ,तलवार लेकर टूट पड़े और जम कर मारपीट हुई | जिसमें एक पक्ष से सुखराज यादव 55 वर्ष ,पतिराज यादव पुत्र सुखराज यादव , 35वर्ष ,सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र छाबिराज यादव 27 वर्ष , राजीव कुमार यादव पुत्र अजय यादव 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए | सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
No comments
Post a Comment