जिला कारागार मंे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को जिला जेल के कान्फ्रेन्स हाल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज रवि यादव ने किया। इस मौके पर सचिव श्री यादव ने विधिक साक्षरता पर विस्तार से परिचर्चा किया तो रिटनेर्स मनोज वर्मा ने उपस्थित लोगों को विधिक साक्षरता पर जानकारी देते हुये उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया। साथ ही सभी जेल विजिटर्स द्वारा सभी को पूर्ण विधिक सहयोग देने की सहमति जतायी। अन्त में सचिव श्री यादव ने सभी द्वारा दिये गये सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी को विधिक सहयोग देने का संकल्प दिलाया। शिविर का संचालन रिटेनर्स मनोज वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक सुरेश चन्द्र, डिप्टी जेलर बाल स्वरूप कुशवाहा के अलावा प्राधिकरण की ओर से रिटेनर्स मनोज वर्मा, जेल विजिटर मीरा सिंह, पद्मा सिंह, अमित त्रिपाठी, अम्बरीश श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home