हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम


जौनपुर। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। परिणाम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर इस वर्ष भी अपना परचम लहराया। बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिजनों व विद्यालय का नाम रोशन किया है। सिकरारा क्षेत्र के मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में शामिल 140 छात्राओं में सभी उत्तीर्ण हुई। छात्रा हर्षिता यादव को 91.17 प्रतिशत, अंशिका यादव को 89.67, पूजा चौरसिया 89, सुप्रिया 88.83, हर्षिता सिंह 87.83, हर्षिता उपाध्याय 87.83, सुकीर्ति मौर्या 87.83, करिश्मा निषाद, 87.83 व रिया प्रजापति 87.67 प्रतिशत अंक मिला। ऐसे ही विद्यालय के इण्टर के परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग की छात्रा सुप्रिया यादव 91.2 प्रतिशत अंक पाकर टापर रही। स्वाति चतुर्वेदी 91 प्रतिशत, सृष्टि सिंह 90.8 प्रतिशत, अस्मिता सिंह व सादगी सिंह 90 प्रतिशत, नेहा सिंह 89.8 प्रतिशत, रंजना सरोज व पूजा मौर्या 89.4, निधि यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक जगदीश नारायण सिंह व प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह ने विद्यालय के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों व छात्रों को धन्यवाद दिया।

No comments

Post a Comment

Home