राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर डीएम ने ली बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक हुई जहां जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्डों के सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासनादेश द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पात्र गृहस्थियों के चिन्हांकन हेतु मार्गदर्शी सिद्धांतों का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार लाभार्थियों का चयन किया गया है किन्तु उक्त चयनित लाभार्थियों में अनेक ऐसे लोग शामिल हैं जो मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार पात्र नहीं हैं तथा अनेक ऐसे हैं जो मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार पात्र हैं लेकिन सूची में शामिल होने से छूट गये हैं। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के लाभार्थियों की सूची का एक बार विस्तृत रूप से सत्यापन कराते हुये त्रुटिरहित सूची तैयार किये जाने, अपात्र व्यक्तियों को सूची से हटाये जाने एवं पात्र व्यक्तियों को सूची में शामिल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलापूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त सत्यापन कार्य को शासन के मन्तव्य के अनुरूप एवं निर्धारित रोस्टर के अनुसार पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत कार्ययोजना जारी करते हुये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों की दुकानवार सूची एवं उनके फार्म का प्रिन्ट आउट निकालकर सत्यापन टीम को उपलब्ध करायी जा चुकी है किन्तु उपरोक्त राशन कार्ड सत्यापन में लगाये गये कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूर्ण कराये जाने में रूचि नहीं ली जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त सत्यापन टीमंे 15 जून तक सत्यापन कार्य पूर्ण करते हुये पात्रों व अपात्रों की अलग-अलग सूची तैयार कर लें जिसे पुनः 16 जून को आहूत समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करें। जनपद में 18, 19 व 20 जून को अभियान चलाकर पात्रों व अपात्रों की सूची का सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन हो तथा समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में खुली बैठकें आयोजित कर सूची को अनुमोदित कराकर विकास खण्ड कार्यालय/गर पालिका कार्यालय के माध्यम से जिलापूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उसका आनलाइन फीडिंग हो सके। इसी क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्य सचिव द्वारा राशन कार्ड सत्यापन कार्य की महत्ता एवं समयबद्धता को ध्यान में रखते हुये पूर्ण कराया जाना है। इसमें किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बरती जा रही शिथिलता क्षम्य नहीं है और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

No comments

Post a Comment

Home