निर्माण की बांट जोह रहीं जौनपुर की सड़कें

जौनपुर। निर्माण की बांट जोहते थक सी गयी हैं सड़कें। गड्ढों से युक्त व पटरीविहीन सड़कों का पुनर्निमाण कब होगा, यह भगवान के भरोसे है। जी हां, यह बात अतिश्योक्ति अवश्य लग रही होगी किन्तु कटु सत्य है। कुछ सड़कें तो जर्जर हैं तो कुछ अपने नामो-निशान को छोड़ चुके हैं। ऐसे में राहगीरों का जहां चलना दूभर हो गया है, वहीं आये दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। विभाग लाख प्रयास करे किन्तु समझा जाता है कि धनाभाव के चलते इन सड़कों निर्माण संभव प्रतीत नहीं होता है जबकि उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की समस्त सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने का निर्देश बखूबी जारी किया। 15 जून आने वाले हैं लेकिन सड़कें जस की तस हैं। कुछ सड़कों का निर्माण कराने के बाद विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है परन्तु कुछ ऐसी सड़कें हैं जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। ऐसे में विभाग भी भरपूर प्रयासरत है कि शीघ्र ही योगी आदित्यनाथ का फरमान पूरा हो सके किन्तु सी.सी.सी.एल. समय से न आने के कारण सड़क निर्माण की कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकी। अब यह देखना है कि क्या 30 जून तक जनपद की सड़कें गड्ढामुक्त हो जायेंगी?

No comments

Post a Comment

Home