जैविक खेती केे बढ़ावे के लिये सेमिनार आयोजित

जौनपुर। धनवन्तरि डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शनिवार को स्थानीय नगर में सेमिनार का आयोजन किया गया जहां वक्ताओं ने लोगों को जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं स्वयं को स्वस्थ कैसे रखा जाय, पर प्रकाश डालते हुये चर्चा किया। इसी क्रम में बताया गया कि शाहगंज में धनवन्तरि के सारे प्रोडक्ट्स उप्लब्ध हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कम्पनी के उत्तर प्रदेश के हेड शैलेन्द्र शुक्ल व एवं प्रोडक्ट ट्रेनर प्रशांत श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्द वर्मा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप जायसवाल, डा. तारिक बी. शेख, दीपक सिंह के अलावा तमाम गणमान्य व सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में मेघना वर्मा ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home