अनिता सिद्धार्थ को बनाया गया जनकल्याण सम्मेलन का जिला प्रभारी


जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्त्योदय के संदेश को लेकर 25 से 30 जून के बीच जिले के सभी 34 मण्डलों में जनकल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जिला प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता सिद्धार्थ को बनाया गया है। उक्त बातें जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतायी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का समागम होना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाभार्थियों के अनुभव कथन के द्वारा योजनाओं को प्रसारित कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने और तैयारियों की दृष्टि से 10 जून को कैम्प कार्यालय पर मंडल अध्यक्षों व मंडल जनकल्याण प्रमुखों की बैठक होगी।

No comments

Post a Comment

Home