प्राथमिक विद्यालय से अवैध कब्जा हटवाया गया

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के बढ़ौली अहिरान गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला पर पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पिछले कई वर्षों से किया गया अवैध कब्जा शनिवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप से हटा दिया गया। मालूम हो कि उक्त गांव के पूर्व प्रधान शंकर यादव ने पिछले 8 वर्षों से अवैध ढंग से विद्यालय की जमीन पर कब्जा रखा था। वर्तमान ग्राम प्रधान पूजा सरोज के पति तिलकधारी द्वारा की गयी शिकायत को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। वहीं न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुये उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी व क्षेत्राधिकारी सदर आरपी सिंह यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस विभाग की टीम उक्त गांव पहुंची। इस दौरान थानाध्यक्ष, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य जिम्मेदार की मौजूदगी में पुलिस बल की मदद से उक्त अवैध कब्जे को हटवाया गया। साथ ही बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी कराया गया। इस अवसर पर तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

No comments

Post a Comment

Home