अम्मा अस्पताल ने खोला सहयोगी प्रतिष्ठान

जौनपुर । नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित अम्मा हास्पिटल के 10वें वर्ष पूर्ण होने पर एक और प्रतिष्ठान खुला। आई-टेक आप्टिकल एवं पंचकर्म केन्द्र का नामक इस प्रतिष्ठान का शुभारम्भ 20 जून को प्रातः 10 बजे होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये नेत्र सर्जन डा. अजय पाण्डेय ने बताया कि आई-टेक आप्टिकल एक ब्राण्डेड चश्मों का भव्य शो रुम है। इसी क्रम में डा. कुसुम पाण्डेय ने पंचकर्म केन्द्र के विषय में बताया कि स्त्री व पुरुष के शरीर का सम्पूर्ण आयुर्वेदिक पद्धति से यहां पर  उपचार किया जायेगा। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home