नारी के आदर वाले घर में वास करते हैं देवताः रजनीकांत

जौनपुर। जिस घर में नारी का आदर है, वहां देवता वास करते हैं। वास्तव में घर को घर नहीं कहते, बल्कि गृहणी को ही घर कहते हैं। गृहणी चाहे तो अपने पति को महान बना सकती है। उक्त विचार आचार्य डा. रजनीकांत द्विवेदी ने नगर के रासमण्डल में स्थित श्री जगन्नाथ धाम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में प्रवचन के दौरान व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने भक्त धु्रव, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, राम जन्मोत्सव, भगवान कृष्ण के चरित्र का वर्णन किया। इसी क्रम में उपस्थित भक्तों ने परमात्मा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाते हुये उसका पूरा आनन्द उठाया। इस अवसर पर डा. जीसी चौबे, अखिलेश पाण्डेय, संजय पाठक, गोपाल हरलालका, तीर्थराज पाठक, नीरज शुक्ला, आनन्द तिवारी, आशीष यादव, दिनेश प्रकाश कपूर, निशाकांत द्विवेदी, संतोष गुप्ता, शिवशंकर साहू, नीरज श्रीवास्तव, अनीष गुप्ता, मुरारी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home