
जानकारी के मुताबिक़ वाराणसी से जौनपुर आरही परिवहन निगम की बस त्रिलोचन बाजार के निकट रेहटी गाव के समीप जैसे ही पहुंची की अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह समीप खड़े एक ट्रैक्टर से जा कर टकरा गई | घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख - पुकार शुरू हो गई और चालाक फरार हो गया | लोगों की आवाज सुनकर आस- पास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला | जिसमे स्व्भावती पत्नी कमलेश कुमा 45 वर्ष निवासी सराय रामचंद्र थाना बख्शा ,रामदास पुत्र धनई 65 वर्ष व कमला पत्नी अरुणप्रकाश 48 वर्ष निवासी पट्टीनरेंदरपुर थाना सरपतहाँ, दयाराम यादव पुत्र रामविहारी व कमलेश पत्नी दयाराम 55 वर्ष निवासी नेवादा थाना सराय ख्वाजा , राहुल यादव पुत्र इन्दार्सेंन निवासी शेखपुर थाना खुटहन ,गंभीर रूप से घायल हो गए | सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक सवास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां रामदास व कमला देवी की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया | स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है |
No comments
Post a Comment