5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में बक्शा थाना पुलिस ने 5 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस आशय की जानकारी मंगलवार को पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान देते हुये अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सरायख्वाजा, बदलापुर में हुई लूट, छिनैती सहित गैंगेस्टर एक्ट के वांछित और सरायख्वाजा व बक्शा के वांछित अभियुक्त जो 2016 से फरार चल रहा था, को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त मो. अशफाक पुत्र मो. इसरार निवासी किछौदा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर व हाल पता गौसपुर थाना खुटहन है जिसके ऊपर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बटाऊवीर चौराहे से उसे गिरफ्तार किया है जिसने बताया कि वह साथी सोहराब अंसारी व राशिद अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन के साथ मिलकर लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। थाना पुलिस ने उसे चालान न्यायालय भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home