30 जून को पूरी तरह से बंद रहेंगे सभी प्रतिष्ठानः गंगेश निगम

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई मड़ियाहूं की बैठक अध्यक्ष गंगेश निगम के आवास पर सम्पन्न हुई जहां जीएसटी पर चर्चा करते हुये इसे उलझाऊ व जटिल टैक्स प्रणाली बताया गया। इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने मांग किया कि जीएसटी प्रणाली में सुधार करते हुये कम से कम छः महीने का और समय दिया जाय। इसी क्रम में बताया गया कि 30 जून को व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। सभी व्यापारी ने जीएसटी का स्वागत किया है परंतु वर्तमान में जो व्यवस्था छोटे व मझले व्यापारियों पर जबरन थोपा जा रहा है वह गलत है। तहसील अध्यक्ष हनुमान दास केशरी जी ने कहा कि यह कर प्रणाली घातक व व्यापार विरोधी है। युवा नगर अध्यक्ष शाह उबैद अंसारी ने जीएसटी में व्यापारी को सजा व ई-बिल का प्रावधान समाप्त करने सहित रिटर्न तैमासिक और कपड़ा, ब्राण्डेड, अनाज, तिलहन, जीवन की आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग किया है। कोषाध्यक्ष साहब लाल साहू व रवि सिन्हा ने सभी व्यापारियों से 30 जून को अपना व्यवसाय बंद रखने की अपील किया है। इस अवसर पर शिवकुमार साहू, दिनेश मारवाड़ी, रिजवान कुरैशी, शेरू मौर्य, प्रेम जायसवाल, अफजल राइन, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, सोनू केशरी, सोनू मोदनवाल, सलमान अहमद, गुड्डू अंसारी, मतलूब राइन, दीना चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home